दिनांक 26.8.2024 दिन (सोमवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रोटरेक्ट क्लब नरकटियागंज ने राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस तथा राधा कृष्ण डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया। 133 बाल बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना कला बिखेरा सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम द्वितीय तथा तृतीया प्रतिभागी को चीफ गेस्ट द्वारा मोमेंटो तथा धनराशि देकर सम्मानित किया गया
Regards:
Rtr Aditya prakash
President
Rotarect club of Narkatiaganj
Zone 1//RID 3250
BIHAR JHARKHAND

Print Media Covarage
