*नमस्ते सभी को*
✨ 🙏✨
Project - Free Eye operation
Date - 08 October 2023
Location - Siddiqui Netralaya (Narkatiyaganj)
आज दिन रविवार को रोट्रैक्ट परिवार नरकटियागंज द्वारा दो गरीब असहाय लोगों की मदद कुछ इस प्रकार की गई⤵️
कुछ समय पहले हमारी टीम को यह ज्ञात हुआ कि नरकटियागंज अनुमंडल स्थित धूमनगर गांव निवासी श्रीमती मैमुल खातून जी और सिसवा निवासी श्री हुसैन कुरैशी जी अपने आंख की पीड़ा (मोतियाबिंद) से काफी दिनों से परेशान है और कुछ कुछ पैसा इक्ठा कर रहे है। संयोग से हमारे पेरेंट क्लब के सचिव श्री मो डॉ फैसल सिद्दीकी सर आंख के विशेषज्ञ है टीम ने उनसे बात की सचिव सर ने बड़े ही उत्साह से बोला की इन दोनो मरीजों का ऑपरेशन वो मुफ्त में करेंगे ।
टीम द्वारा मरीजों को सूचित किया गया और आज के दिन उन दोनो मरीजों का ऑपरेशन सफल रहा,टीम ने दवा एवम् फल की व्यवस्था की तथा रोटरी परिवार नरकटियागंज का सहयोग , सिद्दीकी नेत्रालय के सभी डॉक्टर्स का सहयोग मिला उक्त कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब के चंदन कुमार, आदित्य प्रकाश के साथ सभी रोट्रेक्टर्स की उपस्थिति रही
आपका अपना
रो सुमित कुमार गुप्ता
अध्यक्ष 2023-24
रोट्रैक्ट परिवार नरकटियागंज
-----------------------
रो आयुष कुमार बरनवाल
सचिव 2023-24
रोट्रैक्ट परिवार नरकटियागंज